दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 525 हुई, जल्द मिलेगी एक लाख पीपीई किट
NEWS


" alt="" aria-hidden="true" />कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन आज भी जारी है। आज भी पूरे दिल्ली-एनसीआर में पुलिस-प्रशासन सख्ती से इसका पालन करा रहे हैं। सड़कें बीते कई दिनों की तरह आज भी खाली हैं। वहीं दिल्ली में जमातियों के चलते तेजी से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और कुल पॉजिटिव केस 500 के पार चले गए हैं। वहीं मेवात और पलवल में आज भी कई नए केस सामने आए हैं।


दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 525 हुई, पिछले 24 घंटों में 20 नए मरीज 
सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि दिल्ली में इस समय कुल 525 केस हैं। पिछले 24 घंटो में 20 नए केस सामने आए हैं, इनमें 20 में से 10 मरकज के हैं और बाकी 10 दूसरे हैं। 525 केस में से 330 मरकज में शामिल लोग हैं। अब तक कोरोना से 7 लोगों की मृत्यु हो गई है और पिछले 24 घंटों में एक मौत हुई है।

उन्होंने बतया कि हमने एक लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दे दिया है। ये किट शुक्रवार को आ जाएंगी। केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को 27,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट आवंटित किए गए हैं।

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कल से 421 सरकारी स्कूलों में गरीबों को राशन बांटा जाएगा, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को 4 किलो गेहूं और एक किलो चावल मिलेगा। हमारा लक्ष्य 10 लाख लोगों को राशन देना है और अगर जरूरत पड़ी तो केंद्र से हम और अनाज ले लेंगे।

दिल्ली सरकार का बड़ा निर्णय, इन तीन अस्पतालों में सिर्फ कोरोना के मरीजों का होगा इलाज
दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 2000 बेड की क्षमता वाला लोक नायक अस्पताल (जिसमें जी.बी. पंत अस्पताल भी शामिल है) और राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल जिसमें 450 बेड की सुविधा है, इनको अब केवल कोरोना वायरस के मामलों के लिए इस्तमाल किया जाएगा।



Popular posts
क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन मरकज को दूसरा नोटिस भेजा है दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन मरकज को दूसरा नोटिस भेजा है। नोटिस में मरकज से जल्द जवाब दाखिल करने को कहा गया है। गौरतलब है कि पहले के दिए नोटिस में एक भी तब्लीगी जमात का पदाधिकारी सामने नहीं आया है। मौलाना साद ने सभी पदाधिकारियों के सेल्फ आइसोलेशन में रहने की बात कही थी। ऐसे में पुलिस मरकज के सभी पदाधिकारियों का गृह सत्यापन कराएगी। पुलिस को आशंका है कि ज्यादातर पदाधिकारी मौलाना साद के साथ छिपे हुए हैं।
दिल्ली में संक्रमित हुए 503 लोग दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 503 हो गई है। रविवार को एक ही दिन में 58 नए संक्रमित मिले, जिनमें 19 तब्लीगी जमाती हैं। कुल मरीजों में 320 संक्रमित निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकाले गए थे। वहीं, शनिवार को पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में हुई कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है। ये मरीज हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर था और फिलहाल उनकी तैनाती सोनीपत जिले में थी। 52 वर्षीय सब इंस्पेक्टर को 13 मार्च की सुबह ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए और 4 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। इसी के साथ अब दिल्ली में मरने वालों की संख्या सात हो गई है।
सिंधिया पर बरसे कांग्रेस के नेता, बोले- 'विचारधारा' के बजाय उन्होंने 'निजी महत्वाकांक्षा' चुनी
Image
आप सांसद संजय सिंह ने बांटे राशन के पैकेट आप सांसद संजय सिंह ने लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को राशन बांटा। संजय सिंह ने कहा अब तक हम 3500 राशन के पैकेट बांट चुके हैं, 5000 पैकेट अभी बांटने हैं। हमारा लक्ष्य 25,000 लोगों को राशन बांटना है। इसमें मेरा सिर्फ एक महीने का वेतन है और बाकी सभी दोस्तों का इसमें योगदान है।