सिंधिया पर बरसे कांग्रेस के नेता, बोले- 'विचारधारा' के बजाय उन्होंने 'निजी महत्वाकांक्षा' चुनी
NEWS


" alt="" aria-hidden="true" />कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंगलवार को पार्टी छोड़ने के फैसले की जमकर आलोचना की। सिंधिया पर जनता का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाकर बरसते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 'विचारधारा' की जगह पर ज्योतिरादित्य ने 'निजी महत्वाकांक्षा' को चुना।
 

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए विचारधारा मायने नहीं रखती है और दावा किया कि राजनीतिक सुविधा तथा  निजी महत्वाकांक्षा ने पार्टी छोड़ने के उनके फैसले में एक अहम भूमिका निभाई।

चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा पेशकश किए गए किसी तरह के प्रलोभन ने सिंधिया को कांग्रेस छोड़ कर जाने के लिए राजी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यह दुखद खबर है क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बरसों तक पार्टी ने सींचा था।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें महत्वपूर्ण काम सौंपे थे। लेकिन अब इस तरह की स्थिति है कि उन्होंने दूसरी पार्टी में जाना ज्यादा सुविधापूर्ण पाया। 

 



सिंधिया ने लोगों और विचारधारा के साथ धोखा किया: सीएम गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिंधिया पर लोगों और विचारधारा के विश्वास को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके जैसे लोग सत्ता के बिना कामयाब नहीं हो सकते और जितनी जल्दी वे निकलेंगे, उतना अच्छा है।

गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय संकट के समय में भाजपा के साथ हाथ मिलाना एक नेता की विलासी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के बारे में बताता है, खासकर जब भाजपा अर्थव्यवस्था, लोकतांत्रिक संस्थानों, सामाजिक ताने-बाने और न्यायपालिका को बर्बाद कर रही है। 

सिंधिया को मनाने के अधिक प्रयास करने चाहिए थे: कुलदीप बिश्नोई
हरियाणा कांग्रेस नेता और विधायक कुलदीप बिश्नोई ने सिंधिया के पार्टी से इस्तीफा देने पर कहा कि सिंधिया का कांग्रेस से जाना पार्टी के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी में केंद्रीय स्तंभ थे और पार्टी नेतृत्व को उन्हें मनाने के लिए अधिक प्रयास करने चाहिए थे। उनकी तरह, देश भर में कई अन्य समर्पित कांग्रेस नेता हैं जो अलग-थलग, बर्बाद और असंतोष महसूस करते हैं। 

बिश्नोई ने कहा कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी को कड़ी मेहनत करने और जनता के साथ प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखने वाले युवा नेताओं को सशक्त बनाने की जरूरत है। 




Popular posts
क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन मरकज को दूसरा नोटिस भेजा है दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने निजामुद्दीन मरकज को दूसरा नोटिस भेजा है। नोटिस में मरकज से जल्द जवाब दाखिल करने को कहा गया है। गौरतलब है कि पहले के दिए नोटिस में एक भी तब्लीगी जमात का पदाधिकारी सामने नहीं आया है। मौलाना साद ने सभी पदाधिकारियों के सेल्फ आइसोलेशन में रहने की बात कही थी। ऐसे में पुलिस मरकज के सभी पदाधिकारियों का गृह सत्यापन कराएगी। पुलिस को आशंका है कि ज्यादातर पदाधिकारी मौलाना साद के साथ छिपे हुए हैं।
दिल्ली में संक्रमित हुए 503 लोग दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 503 हो गई है। रविवार को एक ही दिन में 58 नए संक्रमित मिले, जिनमें 19 तब्लीगी जमाती हैं। कुल मरीजों में 320 संक्रमित निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकाले गए थे। वहीं, शनिवार को पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में हुई कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है। ये मरीज हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर था और फिलहाल उनकी तैनाती सोनीपत जिले में थी। 52 वर्षीय सब इंस्पेक्टर को 13 मार्च की सुबह ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए और 4 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। इसी के साथ अब दिल्ली में मरने वालों की संख्या सात हो गई है।
आप सांसद संजय सिंह ने बांटे राशन के पैकेट आप सांसद संजय सिंह ने लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को राशन बांटा। संजय सिंह ने कहा अब तक हम 3500 राशन के पैकेट बांट चुके हैं, 5000 पैकेट अभी बांटने हैं। हमारा लक्ष्य 25,000 लोगों को राशन बांटना है। इसमें मेरा सिर्फ एक महीने का वेतन है और बाकी सभी दोस्तों का इसमें योगदान है।
दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 525 हुई, जल्द मिलेगी एक लाख पीपीई किट
Image